Saturday, December 12, 2009

मेरा सवाल 10

एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए रमा ने अपने दोस्त से कहा – ‘ वह मेरी माता के पिता का इकलौता ग्रैंडसन है । ‘ तस्वीर वाले आदमी का रमा से क्या संबंध है ?


मेरा सवाल 9 का सही उत्तर – महाभारत
(महाभारत के रचयिता वेद व्यास हैं, इसमें 18 पर्व हैं, लगभग 1948 अधयाय हैं , 83,146 श्लोक हैं )

10 comments:

प्रकाश गोविंद said...

rama ka bhayi hai

शमीम said...

Mere anusar _ Ladki ka cousin.

मोहसिन said...

Rama ka mamera bhai.

Anonymous said...

In my opinion cousin. (P.B.)

हास्यफुहार said...

रमा का या अगर भाई है तो उसका लड़का।

मनोज कुमार said...

बुआ-भतीजा।

ज़मीर said...

1.कजन 2.भाई 3.अंकल
क्लू दिया है मैंने आपकी सुविधा के लिए ।

Anonymous said...

.कजन yane ki mamera bhai

Unknown said...

1.cousin

ज़मीर said...

SAHI JAWAB HAI:- COUSIN- MAMERA BHAI.AAPLOGO KA DHANYAWAD .AISE HI PROTSAHIT KARTE RAHIYEGA.