Sunday, July 24, 2011

मेरा सवाल 168





नमस्कार . बहुत दिनों के बाद फ़ुर्सत मिली है आज .दरअसल पिछले कुछ महीनों से व्यस्त था. स्कूल सर्विस कमीशन की परीक्षा थी . इंटरव्यु था. सेलेक्शन हुआ और एक हफ़्ते पहले मैंने शिक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है.

मेरा सवाल 168

“ ब्लॉग ” शब्द दो शब्दों का संयोजन है –

1.वैब-लॉग 2. वेव-लॉग

3. वैब-ब्लॉग 4.वैड–लॉक

सही उत्तर कौन सा है, बतायें ?

***********************

मेरा सवाल 167 का सही जवाब – नालंदा विश्वविधालय, (अवशेष) , राजगीर , बिहार .

सर्वप्रथम सही जवाब दिया है- डा० अजमल खान .

अन्य सभी का आभार और धन्यवाद.

Wednesday, February 16, 2011

मेरा सवाल 167




सभी को नमस्कार , आदाब . आज से फ़िर हाजिर हूं आप सबके सामने


इस चित्र को ध्यान से देखिए और बताइए कि यह कौन सी विश्व प्रसिद्ध जगह है?

- - - - - - - - - - - - - - - -

मेरा सवाल 166 का सही उत्तर श्री आर.वेंकटरामण

र्वप्रथम सही जवाब दिया श्री गजेन्द्र सिंह जी ने .

इन्होंने भी सही जवाब दिया –श्रीविजय कर्ण जी, श्री मनोज कुमार जी , श्री शमीम जी , श्री राम करिश्न गौतम जी,श्री दर्श्न लाल बवेजा जी,और श्रीमती हरदीप संधू जी ने भी सही जवाब दिया.

आप सभी का और अन्य आगंतुकों का धन्यवाद और आभार.

Thursday, December 23, 2010

मेरा सवाल 166

यह रहा प्रश्न आपके सामने



आज आपके सामने एक चित्र है . आपको बताना है कि यह चित्र किस प्रसिद्ध व्यक्ति का है? ये भारत के एक सर्वोच्च पद पर भी रह चुके है .

मेरा सवाल 165 का सही जवाब प्रोक्सिमा.


सबसे पहले जवाब दिया श्री रामकृष्ण गौतम जी ने दिया बधाई..

इसके अलावा श्रीमती अल्पना वर्मा जी, श्री इन्द्रनील जी, श्री गजेन्द्र सिंह जी और सुश्री कृतिका जी ने भी सही जवाब दिया.

इसके अलावा श्री दर्शन लाल बवेजा जी, श्री मनोज कुमार जी का भी धन्यवाद.

आप सभी का आभार.

Sunday, December 19, 2010

मेरा सवाल 165

यह रहा प्रश्न आपके सामने

सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे नजदीकी तारा कौन सा है?

आपके विकल्प है-

१. वेगा

२. सीरियस

३. प्रोक्सिमा

४. अल्फ़ा सेन्टाँरी

मेरा सवाल 164 का सही जवाब १.पुर्तागली भाषा


सबसे पहले जवाब दिया श्रीमती हरदीप संधु जी ने बधाई..

इसके अलावा सुश्री कृतिका जी ने भी सही जवाब दिया.

इसके अलावा श्री गजेन्द्र सिंह जी का भी धन्यवाद.

आप सभी का आभार.